how to stop hair fall ; बाल झड़ने कि दिक्कत से आज बहुत लोग परेशान है यह ऐसी दिक्कत है, जिसका इलाज लोग करते तो है लेकिन कोई फायदा नहीं मिल पाता है ,लेकिन आज हम आपको बाल इलाज बताने बाले है ,और साथ ही बताएँगे कि आखिर बाल क्यों झड़ते है |
bal jhadne kaise roke; आज के दोर में लोगो को बाल झड़ने कि परेशानी ज्यादा होने लगी है | अकसर लोगो के मन में एक सवाल रहता है कि बालो का झड़ना कैसे रोके , जिसके लिए वह अलग -अलग नुस्खे अपनाते है | अज हम इसी बारे में बात करने बाले है | अज कल लोगो के कम उम्र में बाल झड़ने लगते है जो कि काफी चिंता का विषय है | इसके पीछे कई कारड हो सकते है | जैसे खाने में प्रोटीन और विटामिन कि कमी हो सकती है कई लोगो के लोगो के बाल झड़ना अनुबंसिक [genetic] कारडो से भी होता है | तो चलिए बात करते है कि बालो का झड़ना बंद कैसे करे है और बाल झड़ने का क्या karad है बाल झड़ना कैसे रोके ; घरेलू उपाय 1. अगर आपके बाल झड़ते है हफ्ते में दो दिन हल्के हाथो से सर पर मसाज किया करे | इस खून से खून का संचालन तेज होगा और बालो तक पोषक तत्व पहुचेंगे .| 2.] नारियल का तेल और एलोबेरा का मिश्रड बल झड़ने से रोकता है .इसके लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल एक चम्मच एलोबेरा में मिलाना होगा . जिसके बाद उसे सिर पर हल्के हाथो से मसाज करना | 3.] प्याज के रस के मसाज से भी आप बालो को झड़ने से रोक है . इसके लिए आपको 2 चम्मच प्याज रस निकाल कर .1 चम्मच सरसों या नारियल के तेल में मिलाना होगा जिसकी हफ्ते में तीन दिन हल्के हाथो से से मसाज करनी होगी .यह करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे . 3.] आम्बला और नारियल का मिश्रड आपके बालो को मजबूत बनता है और उन्हें झड़ने से रोक सकता है .इसके लिए आपको 6-7 आम्बला को काटकर उसे नारियल के तेल में फ्राई करना होगा . जिसके बाद अप तेल को छान ले और उसे बोतल में भर कर रख ले . इस तेल को हफ्ते 3 -4 बार बालो से लगाये | बाल झड़ने के कारड ;- - शरीर में प्रोटीन कि कमी के कारड भी बल झड़ने और टूटने लगते है - कई लोगो में बाल अनुबंसिक होता है यानि अगर आपके परिबार में किसी के बाल झड़ते है तो यह समस्या आपको भी हो सकती है . -- कई लोगो में देखा गया कि बालो का झड़ना विटामिन कि कमी के कारड भी होता है . इसे में लोगो कपो फलो और सब्जियो का सेवन करना चाहिए . --- अगर अप लम्बे बक्त तक टोपी पहनते है या फिर हेलमिट का प्रयोग करते है तो आपको बाल झड़ने कि दिक्कत हो सकती है . ----जो लोग केमिकल का उपयोग करते है उन लोगो के भी बाल झड़ने लगते है .
Tags
बाल झड़ने कैसे रोके
Thank you Bhai itani achhi new Dene ke Dene ke liye
जवाब देंहटाएं