6mm से भी पतला Motorola phone जल्द आने बाला है इंडिया, Edge
70introduction-
मोटोरोला ने अक्टूबर महीने में अपना स्लीम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस मोबाइल की मोटाई सिर्फ 5.9mm है। अब खबर आ रही है कि कंपनी मोटोरोला ऐज 70 को भारतीय बाजार में भी लेकर आ रही है। लीक में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी शेयर की जा चुकी है जिसके अनुसार यह मोटोरोला का फोन इसी महीने दिसंबर में क्रिसमस से पहले भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
मोटोरोला ऐज 70 |15 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। टिपस्टर के अनुसार भारत में Motorola Edge 70 का प्राइस | 30 to 35 हजार रुपये तक जा सकता है। ग्लोबल मॉडल की तुलना में भारतीय मॉडल में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिनमें बैटरी और डिजाइन शामिल हो सकता है। बहरहाल अगर अगले 10 दिन में फोन लॉन्च होना है तो उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी जल्द ही इसे टीज़ करना शुरू कर देगी और कंफर्म लॉन्च डेट अनाउंस कर देगी।
smart camera and beutifull pi s cture
motorola design-
Motorola Edge 70 अपने स्लीम डिजाइन के चलते टेक मार्केट में सुर्खियां बटोर चुका है। कंपनी ने इस मोबाइल को केवल 5.99mm थिक बॉडी पर पेश किया था और इसका वजन सिर्फ 159 ग्राम था। आपको बता दें कि Apple iPhone Air की मोटाई 5.64mm है और Samsung Galaxy S25 Edge की थिकनेस 5.8mm है। यानी मोटोरोला ऐज 70 स्लीम फोन के मामले में इन्हें टक्कर देने की पूरी कोशिश करता है। वहीं बाजार में मौजूद 5.75mm थिकनेस वाले मिड-रेंज मोबाइल Tecno Spark Slim से भी इसे चुनौती मिलेगी।smart camera and beutifull picture
स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो मोटोरोला ऐज 70 5जी फोन क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 7 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मोबाइल चिपसेट और कंपनी इंडिया में भी इसी प्रोसेसर पर ला सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 storage पर पेश किया जा चुका है।smart camera and beutifull picture
mobile size-
Motorola Edge 70 में 2712 × 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह pOLED पैनल पर बनी पंच-होल डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इस फोन स्क्रीन पर कंपनी ने Water Touch Technology का भी इस्तेमाल किया है जिसके चलते गीले हाथों से भी टच सही काम करेगा। वहीं मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।smart camera and beutifull picture
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ऐज 70 5जी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया है smart camera and beutifull picture जो 120° एफओवी वाले 50 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
📐 Size & Dimensions (approx)
-
Height: ~ 159.9 mm
-
Width: ~ 74.3 mm
-
Thickness: ~ 6.0 mm (some sources say 5.99 mm) — so it’s quite slim.
ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 70 5G फोन को 4,800एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया था। लेकिन लीक की मानें तो इंडिया में लॉन्च होने वाले ऐज 70 में बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह 5,000एमएएच+ बैटरी पर पेश हो सकता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह स्मार्टफोन MIL-STD 810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन और IP68 + IP69 रेटिंग वाला है।
battery-
battery specification-
📱 Motorola Edge edge 70 – Key Specifications
specification-
Display: 6.7-inch pOLED, resolution 2712×1220 (≈ QHD+ / 1.5K), 120 Hz refresh rate, HDR10+, peak brightness up to 4500 nits, 10-bit colour, 446 ppi.
-
Processor / Performance: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4 nm), octa-core (1× 2.8 GHz + 4× 2.4 GHz + 3× 1.8 GHz), GPU Adreno 722.
-
Memory & Storage: 12 GB RAM (LPDDR5X), internal storage 256 GB or 512 GB (UFS 3.1), no expandable card slot.
-
Operating System: Ships with Android 16. motorola 1 supported
📸 Camera
-
Rear Camera: Dual — 50 MP main (f/1.8, OIS, PDAF, 24 mm equivalent) + 50 MP ultra-wide (f/2.0, ~120° FOV)
Video recording (rear): Up to 4K UHD @ 30 fps phonearena+1
-
Front (selfie) camera: 50 MP, supports 4K video @ 30 fps. phonearena+1
🔋 Battery & Charging
-
Battery: 4800 mAh Silicon-Carbon battery (non removable).
-
Charging: 68 W wired fast charging, 15 W wireless charging, reverse wireless charging supported.
📶 Connectivity & Other Features
-
Dual SIM: Nano SIM + eSIM gagets 360+1
-
Network support: 5G, 4G LTE, VoLTE etc. 91mobiles+1
-
Wi-Fi 6 / 6E, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, USB-C. gagets360+1
-
Audio: Stereo speakers with Dolby Atmos. phonebunch+1
-
Build & Durability: Slim design — about 5.99 mm thickness, weight ~159 g; Aluminium frame, Gorilla Glass 7i front; IP68 + IP69 dust & water resistance; MIL-STD-810H grading.
-
Sensors & Security: In-display fingerprint sensor, face unlock, standard sensors (proximity, ambient light, accelerometer, gyroscope, compass). motorola supported
